कोलकाता, 25 फरवरी: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में तापमान के बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि राजधानी कोलकाता का न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। इस मौसम में ऐसा पहली बार हुआ है जब न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस से अधिक हुआ है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास है जिसकी वजह से गर्मी भी लग रही है। यह मौसम में अचानक आया बदलाव है। शाम ढलते ही ठंड लग रही है और धूप उगते ही गर्मी लग रही है। इसकी वजह से वायरल बीमारियां भी बढ़ने लगी हैं। विभाग की ओर से जारी बयान में यह भी बताया गया है कि रविवार तक पश्चिम बंगाल के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश भी हो सकती है। सिक्किम और आसपास के क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना है। राजधानी कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा आदि क्षेत्रों में भी लगातार तापमान की बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले सप्ताह से ठंड लगभग पूरी तरह से विदा हो जाएगी।