बंगाल में आज ही हो सकती है चुनाव की तारीखों की घोषणा 

 

 

कोलकाता, 26 फरवरी: पश्चिम बंगाल सहित देशभर के पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा आज यानी शुक्रवार शाम को ही हो सकती है। राज्य चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया है कि आज शाम 4:30 बजे दिल्ली में चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। इसमें पश्चिम बंगाल के साथ-साथ असम, केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि 26 मई को पश्चिम बंगाल विधानसभा की कार्य अवधि पूरी हो रही है। उसके पहले नई सरकार गठित करना अनिवार्य होता है। उसी के मुताबिक चुनाव आयोग अगर आज चुनाव की तारीखों की घोषणा करता है तो मई महीने के अंत से पहले ही नई सरकार का गठन हो जाएगा। आयोग के सूत्रों ने बताया है कि बाकी राज्यों में कम और पश्चिम बंगाल में अधिक चरणों में मतदान की संभावना है। यहां 6 या 7 चरणों में मतदान संपन्न कराए जा सकते हैं। राज्य की 294 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केंद्र पर केंद्रीय बलों के जवानों की तैनाती होगी। इसके लिए पहले से ही सेंट्रल फोर्स के जवान पश्चिम बंगाल आ चुके हैं। सूत्रों ने बताया है कि इस बार कम से कम 900 कंपनी केंद्रीय बलों की तैनाती बंगाल में हो सकती है।

About Sulochna Singh

Check Also

बेतिया : प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता के तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न

बेतिया : विद्या भारती की उत्तर बिहार प्रांत इकाई लोक शिक्षा समिति, बिहार के तत्वावधान …

Gram Masala Subodh kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *