कोलकाता, 24 फरवरी: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के करीबी माने जाने वाले तृणमूल युवा के महासचिव विनय मिश्रा के खिलाफ मवेशी तस्करी से मामले में सीबीआई ने आखिरकार पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है। आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत में एजेंसी ने बुधवार को आरोप पत्र दाखिल किया है। इससे पहले सीबीआइ की विशेष अदालत ने मवेशी तस्करी कांड में मिश्रा को शुक्रवार को ‘फरार’ घोषित कर दिया था। उसके कोलकाता के रासबिहारी इलाके में स्थित घर के सामने इस बाबत नोटिस लगा दिया गया है। मिश्रा को सीबीआइ की अदालत ने 22 मार्च तक उसके समक्ष हाजिर होने का निर्देश दिया है। सीबीआइ की टीम ने मिश्रा के घर की तलाशी के दौरान कई मोबाइल व लैपटाप बरामद किए हैं। उनकी जांच की जा रही है। सूत्रों से पता चला है कि मिश्रा के एक महीने के अंदर अदालत के समक्ष हाजिर नहीं होने पर उसकी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।
गौरतलब है कि मवेशी तस्करी कांड में तीन बार तलब किए जाने के बावजूद मिश्रा एक बार भी हाजिर नहीं हुए हैं। सीबीआइ उसके खिलाफ पहले ही लुकआउट नोटिस जारी कर चुकी है। गौर हो कि मंगलवार को सीबीआइ ने कोयला तस्करी मामले में उनके भतीजे व सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजीरा बनर्जी से करीब सवा घंटे तक पूछताछ की।