कोलकाता, 25 फरवरी: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई फिल्मी सितारों से सजने लगी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की मौजूदगी में गुरुवार को अभिनेत्री पायल सरकार ने पार्टी की सदस्यता ली है। प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें भाजपा का झंडा थमाया। इस दौरान पायल ने कहा कि बंगाल के विकास और जनता की सेवा के लिए वह भाजपा में आई हैं। उल्लेखनीय है कि अभिनेत्री ने ऐसे समय में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है जब भाजपा ने लक्ष्य सोनार बांग्ला अभियान की शुरुआत की है जिसके तहत राज्य भर के के दो करोड़ लोगों से बंगाल की बेहतरी के लिए सलाह मांगे जाएंगे।
कोलकाता में जन्मीं पायल सरकार भारतीय एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बंगाली फिल्मों और हिंदी टीवी में काम किया है। उन्होंने दर्जनों बंगाली फिल्मों में काम किया है और कई वेबसीरीज में भी नजर आ चुकी हैं। प्रदेश भाजपा सूत्रों ने बताया है कि चुनाव प्रचार के दौरान अभिनेत्री पायल सरकार पार्टी की स्टार प्रचारक होंगी।