आज बंगाल में जेपी नड्डा, लक्ष्य सोनार बांग्ला प्रचार पुस्तिका का करेंगे विमोचन

 

 

‌कोलकाता, 25 फरवरी : पश्चिम बंगाल में सरकार गठन के लक्ष्य के साथ एड़ी चोटी का जोर लगा रही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक बार फिर बंगाल में हैं। बुधवार रात 10:00 बजे के करीब वह कोलकाता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे जहां भारतीय जनता पार्टी के बंगाल प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने उनका स्वागत किया है। आज‌ यानि गुरुवार से उनका एक दिवसीय दौरा शुरू हो रहा है। उनका पहला कार्यक्रम कोलकाता के एक पांच सितारा होटल में है जहां भारतीय जनता पार्टी के प्रस्तावित “सोनार बांग्ला” से संबंधित प्रचार पुस्तिका का विमोचन वह करेंगे। भाजपा की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि कोलकाता में “लोक्खो सोनार बांग्ला घोषणापत्र क्राउडसोर्सिंग” कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसके पश्चात् वे दोपहर 01:00 बजे आरबीसी कॉलेज रोड, नैहाटी स्थिति ऋषि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के आवास और संग्रहालय पहुंचेंगे और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

दोपहर 01:30 बजे आरबीसी कॉलेज रोड, नैहाटी से लगभग तीन किलोमीटर दूर वार्ड नंबर 14, गौरीपुर जायेंगे जहां वे जूट मिल मजदूर के घर दोपहर का भोजन करेंगे। दोपहर 14:55 बजे वे बैरकपुर स्थित आनंदपुरी खेलार माठ जायेंगे जहां वे आनंदपुरी कालीबाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके पश्चात् वे अपराह्न 03:00 बजे इसी स्थान पर नबद्वीप जोन के परिवर्तन यात्रा की एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे। इस परिवर्तन यात्रा की शुरुआत जेपी नड्डा के हाथों 6 फरवरी को हुई थी।

 

नड्डा सायं 04:10 बजे आनंदपुरी खेलार माठ से लगभग दो किमी की दूरी पर अवस्थित बंगाली साहित्य के कालजयी साहित्यकार श्रद्धेय बिभूतिभूषण बंदोपाध्याय के पैतृक गृह जायेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके पश्चात् वे सायं 04:25 बजे पश्चिम बंगाल स्टेट आर्म्ड पुलिस हेडक्वार्टर्स जायेंगे जहां वे शहीद मंगल पांडे स्तंभ पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। देर शाम 07:10 बजे वे सायंस सिटी, कोलकाता में ‘लोक्खो सोनार बांग्ला’ को लेकर बुद्धिजीवी वर्ग के बैठक को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि बुद्धिजीवियों के साथ मुलाकात के समय जेपी नड्डा भारतीय जनता पार्टी के वैचारिक लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ने का आह्वान कर सकते हैं।

About Sulochna Singh

Check Also

बेतिया : प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता के तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न

बेतिया : विद्या भारती की उत्तर बिहार प्रांत इकाई लोक शिक्षा समिति, बिहार के तत्वावधान …

Gram Masala Subodh kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *