राजनीतिक पारी खेलने से पहले क्रिकेटर मनोज ने कहा : ममता के नेतृत्व में ही विकास संभव

 

विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों को सही करार देते हुए युवा क्रिकेटर मनोज तिवारी ने पुष्टि की है कि वह ममता बनर्जी के नेतृत्व में पार्टी की सदस्यता लेने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हुगली जिले के जिस डनलप मैदान में जनसभा की थी वहीं आज बुधवार को सीएम ममता बनर्जी की जनसभा होने जा रही है। इसी जनसभा के मंच पर तृणमूल सुप्रीमो मनोज तिवारी के हाथ में तृणमूल कांग्रेस का झंडा थमीएंगी। राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा जिले में पले-बड़े क्रिकेटर मनोज तिवारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उनकी उम्र 35 साल हो गई है और वह अधिक दिनों तक क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे इसीलिए अब राज्य और राष्ट्र की सेवा करना चाहते हैं। सीएम बनर्जी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी अग्निकन्या हैं। उन्हीं को देखकर वह राजनीति में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में ही राज्य का विकास संभव है।

उल्लेखनीय है कि मनोज तिवारी ने 2008 में भारतीय क्रिकेट टीम में एंट्री ली थी और 12 वनडे तथा तीन T20 मैच खेल चुके हैं। वनडे मैच में कुल 287 रन और T20 में 15 रन बनाने वाले तिवारी आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और राइजिंग पुणे के लिए भी खेल चुके हैं। अब राजनीति के पिच पर उनकी पारी कैसी रहती है या देखने वाली होगी।

About लोक टीवी

Check Also

बेतिया : प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता के तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न

बेतिया : विद्या भारती की उत्तर बिहार प्रांत इकाई लोक शिक्षा समिति, बिहार के तत्वावधान …

Gram Masala Subodh kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *