कोलकाता, 20 फरवरी । भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक बार फिर प्राथमिक पात्रता परीक्षा (टेट) में धांधली का आरोप पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार पर लगाया है। शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया है कि रात के अंधेरे में टेट परीक्षार्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया था। आरोप है कि सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस से जुड़े हुए लोगों को ही परीक्षा में नियुक्ति पत्र मिले हैं। इसे लेकर अधिकारी ने कहा कि कटमनी लेकर तृणमूल के लोगों को नौकरी दी जा रही है। कोलाघाट में जनसभा को संबोधित करते हुए अधिकारी ने सीधे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल में कोई भी उद्योग स्थापित नहीं हो रहा है। ममता बनर्जी ने कर्ज लेकर बंगाल को दिवालिया कर दिया है। तृणमूल कांग्रेस में वह अकेली ही सब कुछ हैं और बाकी सारे लोग लैंप पोस्ट हैं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर एक सुर में हमला बोलते हुए अधिकारी ने कहा कि एक जय श्रीराम के नारे से चिढ़ रही है तो दूसरा तोलाबाज कहने पर चिढ़ रहा है। एक बार फिर पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का आह्वान करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बंगाल को बचाने के लिए यहां डबल इंजन की सरकार बनाने की जरूरत है। बंगाल में लोकतंत्र को बचाकर रखने का एकमात्र भरोसा भाजपा है। उन्होंने कहा कि जैसे ही पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लागू होगा यहां के किसानों को प्रति व्यक्ति ₹18000 रुपये मिलेंगे।