लोक संवाददाता, कोलकाता, 20 फरवरी । पश्चिम बंगाल के श्रम राज्यमंत्री जाकिर हुसैन पर मुर्शिदाबाद जिले के निमतीता रेलवे स्टेशन पर बम से हमला हुआ था। अब एक बार फिर जिले में विस्फोटकों से भरा बोरा बरामद हुआ है। जिला पुलिस से मिली जानकारी में बताया गया है कि शनिवार सुबह मुर्शिदाबाद के सूती में विद्युत ऑफिस के पास विस्फोटकों से भरा हुआ एक बोरा बरामद हुआ है। इसे देखकर स्थानीय लोग काफी डर गए थे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने इसे ज़ब्त किया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस का मानना है कि जिले में चल रहे नाका चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े जाने से बचने के लिए ही किसी वाहन चालक ने इसे फेंका था। सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। उल्लेखनीय है कि बुधवार रात जिले के निमतिता स्टेशन पर राज्य के मंत्री पर आईईडी के जरिए हमला हुआ था।
