कोलकाता, 20 फरवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना के टीटागढ़ में भाजपा पार्षद मनीष शुक्ला की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के मामले में शार्प शूटर अनीश ठाकुर को आखिरकार सीआईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे तमिलनाडु से पकड़ा गया है। शनिवार को उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर सीआईडी की टीम कोलकाता पहुंच गई है। न्यायालय ने 22 फरवरी को टीआई परेड का निर्देश भी दिया है। सीआईडी पूछताछ में उसने चौकाने वाला खुलासा किया है। अनीश ने कथित तौर पर स्वीकार किया है कि उसने ही मनीष शुक्ला को गोली मारी थी। बिहार के जेल में बंद सुबोध सिंह से करीब 10 बार फोन पर उसकी बात हुई थी। इतना ही नहीं बैरकपुर से गिरफ्तार किए गए सुबोध राय के साथ भी उसकी कई दफे मोबाइल पर बातचीत हुई थी। योजना के अनुसार मनीष शुक्ला की हत्या के बाद उसने मोबाइल फोन व सिम कार्ड को पूरी तरह से नष्ट कर दिया था। सीआईडी ने अब यह पता लगाने की कोशिश शुरू कर दी है कि उसने फोन को कहां फेंका है। उसके साथ और कौन-कौन से लोग हत्या की वारदात में शामिल रहे हैं, इस बारे में पूछताछ चल रही है। शनिवार को उसे बैरकपुर न्यायालय में पेश किया गया जहां से टीआई परेड के आदेश मिले हैं।
हिन्दुस्थान समाचार