बंगाल में 26 सीटों पर ताल ठोकेगी जीतन राम मांझी की पार्टी

कोलकाता, 18 फरवरी (हि.स.)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) अब पश्चिम बंगाल में भी चुनाव लड़ेगी। गुरुवार को बंगाल दौरे पर पहुंचे मांझी ने प्रेस क्लब में मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने बंगाल में चुनाव लड़ने की सारी तैयारियां पूरी कर ली है। 26 सीटों पर उम्मीदवार उतारा जाएगा। होली से पहले कोलकाता में एक जनसभा भी होगी। उन्होंने बताया कि बंगाल इकाई के पार्टी प्रभारियों के साथ बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

मांझी ने कहा कि बंगाल चुनाव में जीत-हार से उन्हें कोई मतलब नहीं है। यहां लडऩे का मकसद गरीबों, किसानों, महिलाओं व बेरोजगारों के मुद्दे पर अपनी बात रखना है। पार्टी जिन मुद्दों पर बनी है, उससे बिहार के साथ बंगाल के लोगों को वाकिफ कराना है। उन्होंने कहा कि अभी उनकी किसी भी दल से गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। मार्च में होने वाली सभा के बाद अपनी ताकत देखने के बाद पार्टी आगे का निर्णय लेगी। भाजपा और जदयू के भी बंगाल चुनाव लडऩे की बात पर मांझी ने कहा कि वे एनडीए में हैं, मगर नैतिकता की बात जहां आएगी, वहां अपना स्टैंड जरूर रखेंगे।  हिन्दुस्थान समाचार 

About admin

Check Also

सिवान के युवा हुए लखनऊ में ऊ.प्र. के उपमुख्यमंत्री की पत्नी के हाथों सम्मानित

लखनऊ/ सिवान। सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट टीम अनमोल को समाजहित में बेहतर कार्य करने हेतु …

Gram Masala Subodh kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *