कोलकाता, 12 फरवरी। माकपा-कांग्रेस कर्मियों पर गुरुवार को बर्बर लाठीचार्ज के खिलाफ शुक्रवार को आहूत 12 घंटे के बंद को सफल बनाने सड़कों पर उतरे कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक अब्दुल मन्नान को काफी असहज परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है। विधानसभा में विपक्ष के नेता का मोबाइल फोन और मनीबैग चोरी हो गया है। इसके साथ ही उनके पैर में भी चोट आई है।
उल्लेखनीय है कि वाममोर्चा ने गुरुवार शाम 12 घंटे बंद का आह्वान किया था जिसका समर्थन कांग्रेस ने भी किया था। इंटाली में बंद समर्थकों के साथ अब्दुल मन्नान भी मौजूद थे। वहां पुलिस ने कथित तौर पर उन्हें रोका जिसकी वजह से पुलिसकर्मियों के साथ बंद समर्थकों की धक्का-मुक्की और बहस शुरू हो गई थी। उसी हंगामे के बीच अब्दुल मन्नान गिर पड़े थे जिसकी वजह से उनके पैर में चोट आई है। थोड़ी देर बाद ही उन्हें पता चला कि किसी ने उनके मनी बैग को भी निकाल लिया है और मोबाइल भी चोरी कर ली है। माकपा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के बीच इस तरह से पॉकेट मारी की वजह से सवाल खड़े हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर अब्दुल मन्नान को इसकी वजह से ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ रहा है।