कोलकाता, 11 फरवरी (हि.स.)। एयरपोर्ट और अन्य विभागों में हिंदी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए भारतीय विमानन प्राधिकरण के निर्देश पर दमदम हवाई अड्डे पर भी हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया है। एयरपोर्ट की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि 10 फरवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के समन्वय से हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विमानपत्तन निदेशक कौशिक भट्टाचार्य ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस दौरान संबोधन करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भारतीय विमानन प्राधिकरण में अधिकतर विभागों में लेखन के लिए हिंदी भाषा का इस्तेमाल अधिक से अधिक होना चाहिए। इसके साथ ही कार्यालयों के कार्यों में भी सरल हिंदी का उपयोग किया जाना जरूरी है। कार्यक्रम के दौरान कुल 21 कर्मियों को हिंदी के इस्तेमाल के लिए प्रशिक्षित किया गया है। आयोजन के दौरान कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए सभी सुरक्षा मापदंडों का पालन किया गया। इसमें शिरकत करने वालों ने मांस पहनने के साथ-साथ हैंड सैनिटाइजिंग और अन्य सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया।
हिन्दुस्थान समाचार
( अस्वीकरण : यह खबर हिन्दुस्थान समाचार के फीड से ली गई है)