लोक डेस्क, कोलकाता, 06 फरवरी। तृणमूल कांग्रेस की विधायक देवश्री रॉय ने भारतीय जनता पार्टी के नेता और कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी व उनकी महिला मित्र बैसाखी बनर्जी के खिलाफ मानहानि का मामला किया है। शनिवार सुबह अलीपुर न्यायालय में उन्होंने मामला दाखिल किया। अभिनेत्री रॉय ने बताया कि शोभन चटर्जी और बैसाखी ने कई सार्वजनिक कार्यक्रमों से उनके खिलाफ ऐसी टिप्पणियां की है जिसकी वजह से उनकी छवि धूमिल हुई है। एक दौर में शोभन चटर्जी की मित्र रही देवश्री से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “केवल शोभन हीं नहीं बल्कि उनका पूरा परिवार मुझे सम्मान करता है। लेकिन अब बैसाखी बनर्जी ने कई मौकों पर व्यक्तिगत हमले किए हैं। कई दिनों से लगातार इस तरह की बातें की जा रही थी जो अब बर्दाश्त से बाहर हो गई हैं। मैं बहुत जनप्रिय रही हूं और जानबूझकर मेरी छवि धूमिल की जा रही है। शोभन चटर्जी ने भी मुझ पर आरोप लगाया है कि मैं उनके परिवार में घुसकर उनके खिलाफ साजिश रच रह हूं। मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि जो व्यक्ति अपने बाल बच्चे परिवार और पत्नी को नहीं संभाल सका, जो अपने परिवार का नहीं हो सका, वह जन नेता या लोकप्रिय नेता कैसे हो सकता है। देवश्री ने कहा कि उन्होंने शोभन और बैसाखी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया है। अब न्यायालय में उन्हें जवाब देना होगा।
