बंगाल चुनाव : कोलकाता पुलिस आयुक्त का तबादला, सौमेन मित्र नए सीपी

लोक डेस्क, कोलकाता, 06 फरवरी। पश्चिम बंगाल में आसन्न विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव राज्य सरकार ने कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा का तबादला कर दिया है। उनकी जगह आईपीएस सौमेन मित्र को कोलकाता का नया सीपी बनाया गया है। वही आईपीएस अनुज शर्मा को सीआईडी का एडीजी नियुक्त किया गया है। शनिवार को राज्य सरकार की ओर से जारी निर्देशिका के मुताबिक 24 आईपीएस और डब्ल्यूबीपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ चर्चा के बाद अनुज शर्मा को सीआईडी के एडीजी के पद पर पद्दोनति की गई है और उनके स्थान पर 1988 बैच के आईपीएस ऑफिसर सोमेन मित्रा को कोलकाता पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। 2016 के विधानसभा चुनाव के समय भी तत्कालीन पुलिस आयुक्त राजीव कुमार का तबादला चुनाव आयोग ने कर दिया था जिसके बाद उनकी जगह सोमेन मित्रा को नियुक्त किया गया था। जिस तरह से उन्होंने कोलकाता में शांतिपूर्वक और कानून का अनुपालन करते हुए चुनाव करवाया था उसकी सभी वर्गों ने प्रशंसा की थी।

इसके अलावा, जावेद शमीम को नया एडीजी लॉ एंड ऑर्डर नियुक्त किया गया है। वहीं, बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के नए पुलिस आयुक्त अजय नंद, हावड़ा में पुलिस आयुक्त सी सुधाकर और सुप्रतिम सरकार को विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। बीरभूम के पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह की जगह कोलकाता और पुलिस के डीसी सेंट्रल मिराज खालिद को पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। ऐसे ही कई अन्य अधिकारियों का तबादला हुआ है।

About लोक टीवी

Check Also

न्यू अचार्य सुदर्शन पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी

सोक संवाददाता, सिवान, 10 फरवरी। जिले के महाराजगंज में स्थित मशहूर न्यू अचार्य सुदर्शन पब्लिक …

Gram Masala Subodh kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *