लोक डेस्क, कोलकाता, 06 फरवरी। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रहने वाले एक शख्स से पेटीएम केवाईसी अपडेट करने के नाम पर मोबाइल हैक कर करीब तीन लाख रुपये ठगने वाले पांच शातिर आरोपितों को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नौ जनवरी को जोड़ाबागान थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रवीण कुमार अग्रवाल के मोबाइल पर पेटीएम केवाईसी अपडेट करने का मैसेज आया था। इसके बाद उन्हें एक फोन आया था जिसमें कॉलर ने बताया कि वह पेटीएम का कर्मचारी है और प्रवीण का पेटीएम अकाउंट ब्लॉक हो गया है। इसे दोबारा चालू करने के लिए केवाईसी अपडेट करना होगा। इसी तरह की बातों में बरगला कर कॉलर ने प्रवीण से मोबाइल पर क्विक सपोर्ट मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करवाया और उसके जरिए उनके मोबाइल को हैक कर लिया। उसी मोबाइल में पीड़ित शख्स का एचडीएफसी बैंक खाते का ऑनलाइन मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल था जिसमें से 282970 रुपये ट्रांसफर कर लिए गए। शिकायत दर्ज होने के बाद कोलकाता पुलिस के बैंक फ्रॉड सेक्शन और डिटेक्टिव डिपार्टमेंट ने संयुक्त रूप से जांच शुरू की और अब पांच आरोपितों को झारखंड के जामताड़ा से गिरफ्तार किया गया है। उन्हें कोर्ट में पेश कर 19 फरवरी तक के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इनसे पूछताछ कर अन्य साथियों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
