लोक डेस्क, कोलकाता, 06 फरवरी। पश्चिम बंगाल में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नदिया जिले के नवदीप में परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करने से पहले मालदा जिले के शाहपुर में किसानों की एक सभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने ममता बनर्जी की सरकार पर राज्य के 70 लाख से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि के तहत भेजे जाने वाले 6000 रुपये की सालाना मदद से वंचित रखने का आरोप लगाया। उसके बाद किसानों के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाया। प्रदेश भाजपा सूत्रों ने बताया कि करीब 3000 से अधिक किसान यहां एकत्रित हुए थे जिन्हें संबोधित करने के बाद किसानों के साथ जेपी नड्डा भी मध्याह्न भोज के लिए जमीन पर बैठे। साल के पत्ते पर खिचड़ी और सब्जी परोसी गई तो मिट्टी के बर्तन में पानी पीने को दिया गया। किसानों के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष भी जमीन पर बैठकर खाना खाए।
उल्लेखनीय है कि राज्य में परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करने के लिए जेपी नड्डा बंगाल आए हैं। दोपहर के समय वह हेलीकॉप्टर से मालदा पहुंचे जिसके बाद करीब 1:00 बजे के पोस्ट ऑफिस मोड़ पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। यहां पहले उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जिसके बाद शाहपुर में किसानों की सभा को संबोधित किया है।