कोलकाता, 02 फरवरी। पश्चिम बंगाल के कोयलांचल क्षेत्र से बड़े पैमाने पर कोयले की चोरी कर तस्करी करने के सरगना अनूप मांझी उर्फ लाला के ठिकानों का जायजा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने लिया है। मंगलवार को सीबीआई अधिकारियों की एक टीम कोलकाता से अंडाल पहुंची। यहां कोयला तस्करी के मामले में फरार चल रहे लाला के अवैध कोयला खदानों का जायजा लिया। सीबीआई सूत्रों ने बताया है कि जांच अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सीबीआई की टीम आसनसोल के पास अंडाल पहुंची थी और यहां के काजोरा इलाके के हरीशपुर, लक्षीपुर और टॉपलाइन इलाकों में लाला के अवैध कोयला खदानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) और सीआईएसएफ के अधिकारी भी मौजूद थे।
सीबीआई सूत्रों ने बताया है कि अंडाल के अवैध कोयला खनन क्षेत्र में जांच पड़ताल के बाद हजारों क्विंटल कोयले की चोरी सामने आई है। जहां जहां से यह चोरी सामने आई है वहां अधिकारियों ने जांच पड़ताल की है। बता दें कि कोयला तस्कर लाला सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस का करीबी माना जाता है। आसनसोल बेल्ट में अवैध कोयला खनन और तस्करी का वह बेताज बादशाह माना जाता था। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सीबीआई और ईडी की टीम लगातार जांच पड़ताल कर रही है। इनकम टैक्स (आईटी) अधिकारी भी इसकी जांच में लगातार जुटे हुए हैं।
कुछ महीनों पहले पश्चिम बंगाल के अलावा झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में कोयला तस्करी के मामले में जांच अधिकारियों की टीम ने एक साथ 45 ठिकानों पर छापेमारी की थी। हालांकि किसी भी तरह से मांझी सीबीआई को चकमा देने में सफल है और फरार है। इसलिए सीबीआई ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है।