लोक संवाददाता, कोलकाता, 02 फरवरी। कोलकाता के पूर्व मेयर और एक दौर में ममता बनर्जी के बेहद करीबी रहे शोभन चटर्जी ने साढे़ तीन सालों बाद मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र बेहला में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में रोड शो किया है। खुली हुड की जीप में उनके साथ उनकी महिला मित्र वैशाखी बनर्जी भी मौजूद थीं। इस दौरान शोभन ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में यह तय है कि बेहला में तृणमूल कांग्रेस नहीं जीतेगी। पुराने दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि 2001 में ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी को बालीगंज से उम्मीदवार बनाने की कोशिश की थी लेकिन मैं खुद उन्हें बेहला पश्चिम लेकर आया था और कंधे से कंधा मिलाकर काम किया था जिसके बाद पार्थ जीत सके थे। उन्होंने कहा कि बेहला में आज जितना भी विकास हुआ है वह उनकी देन है। 2017 में ही उन्होंने बेहला के विकास के लिए रोडमैप तैयार किया था जिसमें बड़े पैमाने पर जलापूर्ति और निकासी व्यवस्था शामिल है। यह तय है कि इस बार विधानसभा चुनाव में यहां से तृणमूल कांग्रेस की जीत नहीं होगी।
बैसाखी बनर्जी ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी टिकट देती है तो शोभन बेहला से ही लड़ना चाहेंगे। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या वह खुद चुनाव में खड़ी होंगी?, तब बैसाखी ने कहा कि यह शीर्ष नेतृत्व तय करेगा।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार शाम बेहला के 14 नंबर बस स्टैंड से ठाकुरपुकुर 3ए बस स्टैंड तक भाजपा का रोड शो हुआ जिसमें खुली हुड की जीप में खड़े होकर शोभन और बैसाखी ने इलाके के लोगों से आशीर्वाद लिया और भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। उनकी रैली में भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे भी लगे।