कोलकाता, 02 फरवरी (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी के बंगाल प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने तृणमूल सुप्रीमो और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा है कि मां माटी मानुष के नाम पर ममता बनर्जी ने बंगाल की जनता के साथ धोखा किया है। उन्होंने अपने नेताओं को भी ठगा है इसीलिए आज बड़े पैमाने पर तृणमूल कांग्रेस के नेता मंत्री, ममता का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का एक ही काम रह गया है बंगाल के लोगों को मूर्ख बनाना और वही कर रही हैं। विजयवर्गीय ने राज्य सरकार पर हिंसा, भ्रष्टाचार और माफिया राज को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल में हिंसा, भ्रष्टाचार और माफिया की राजनीति हावी है।
रथ यात्रा को बंगाल सरकार ने नहीं दी अनुमति
– विजयवर्गीय ने बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले जनसंपर्क के लिए आगामी 6 फरवरी से पश्चिम बंगाल में प्रस्तावित रथ यात्रा को बंगाल सरकार ने अभी तक अनुमति नहीं दी है। बता दें कि आगामी 6 फरवरी से रथ यात्रा की शुरुआत होगी जिसे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा हरी झंडी दिखाएंगे। विजयवर्गीय ने आगामी 7 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगाल दौरे का भी संकेत दिया। उन्होंने बताया कि हल्दिया में एक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री आ रहे हैं। प्रदेश भाजपा ने उनसे अनुरोध किया है कि वह इस दौरान राज्य की जनता को भी संबोधित करें। हिन्दुस्थान समाचार