कोलकाता, 02 फरवरी। हाल ही में ममता बनर्जी का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले राज्य के पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी ने मंगलवार को दक्षिण 24 परगना के बारुइपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर में आयोजित इस जनसभा में राजीव बनर्जी के अलावा शुभेंदु अधिकारी और मुकुल रॉय ने भी संबोधन किया है। राजीव ने कहा कि वह अमित शाह से हाल ही में मिलकर आए हैं और शाह ने उन्हें पश्चिम बंगाल के लिए विशेष पैकेज का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि बंगाल के लोग चाहते हैं कि केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार हो। बंगाल के विकास के लिए केंद्र और राज्य को एक साथ मिलकर काम करना होगा और ऐसा तभी हो सकेगा जब बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी।
दो दिन पहले ही तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले राजिव बनर्जी ने इशारे इशारे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि लोग रोटी, कपड़ा और मकान चाहते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र से मिलने वाली धनराशि को छोड़कर राज्य सरकार का कोष खाली कर रही हैं। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? क्यों इतनी हताशा है? इतना भय किस बात का है? यह इस बात का प्रमाण है कि उनके (ममता बनर्जी) पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई है। उन्होंने दावा किया कि इस बार पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बननी तय है और इसे कोई नहीं रोक पाएगा।