लोक डेस्क, कोलकाता, 01 जनवरी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आसन्न विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तर बंगाल में पार्टी की स्थिति मजबूत करने के लिए हर संभव कोशिश में जुटी हुई है। इसलिए आज यानि सोमवार से चार दिवसीय दौरे पर उत्तर बंगाल जा रही हैं। तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने बताया है कि वह चार फरवरी तक वहां रहेंगी और विभिन्न जिलों में प्रशासनिक बैठक करने के साथ ही पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ सांगठनिक बैठक भी करेंगी। 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और प्रत्येक सीट पर भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई थी। अगर विधानसभा चुनाव में भी जीत का ट्रेंड बरकरार रहता है तो तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से हाथ धोना पड़ सकता है। ममता बनर्जी इसे समझती हैं इसलिए हर हाल में उत्तर बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की बढ़त रोकने की कोशिश कर रही हैं। खास बात यह है कि उत्तर बंगाल में कई बड़े तृणमूल नेताओं ने ममता बनर्जी का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। इसमें विधायक मिहिर गोस्वामी भी शामिल हैं। इसके साथ ही कुछ दिनों पहले उत्तर बंगाल विकास मंत्री रविंद्र नाथ घोष और पर्यटन मंत्री गौतम देव के बीच गुटबाजी सामने आई थी। ममता बनर्जी इन तमाम कमियों को दूर करने की हर संभव कोशिश करेंगी।
