लोक डेस्क, कोलकाता, 29 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने शुक्रवार को इको पार्क में मॉर्निंग वॉक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखे प्रहार किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस बात के संकेत भी दिए हैं कि अमित शाह के दौरे के दौरान राज्य में कुछ बड़ा होने वाला है। उनका इशारा ममता बनर्जी का साथ छोड़कर भाजपा में मंत्रियों और विधायकों के शामिल होने की संभावना की ओर था। विधानसभा के गेट पर शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में दिलीप घोष ने कहा कि ममता बनर्जी की आदत है, झूठे आश्वासन देना। इसलिए राज्य भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं । लोग उनके आचरण से हताश हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद सभी के लिए न्याय की कोशिश सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में भाजपा की सरकार बनते ही वहां सरकारी कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग को लागू कर दिया गया है। घोष ने कहा कि ममता बनर्जी ने अपने राजनीतिक विरोध में सभी का नुकसान किया है। इसके बाद उन्होंने कहा कि अमित शाह का बंगाल दौरा सबको अचंभित करने वाला होगा। उन्होंने कहा कि कई लोग भाजपा में आना चाहते हैं, जल्द ही इसकी सूची जारी की जाएगी।
सौरव गांगुली को देखने पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए दिलीप घोष ने कहा कि वह (सीएम) डॉक्टर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि गांगुली के घरवालों से उनकी सेहत के बारे में पूरी जानकारी ली जा रही है और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
विधानसभा में सभी विधायकों के हाजिर होने के लिए एक दिन पहले तृणमूल कांग्रेस की ओर से व्हीप जारी करने को लेकर उन्होंने कहा कि ममता को डर है कि कौन उनके साथ है और कौन नहीं है। इसलिए परीक्षा कर रही हैं लेकिन हर परीक्षा में फेल होंगी।