लोक डेस्क, कोलकाता, 27 जनवरी। पश्चिम बंगाल विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के शुरुआत वाले दिन बुधवार को सदन के गेट पर शिक्षिकाओं के व्यापक विरोध प्रदर्शन को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता बनर्जी की सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि ममता बनर्जी की सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है। शिक्षकों के आंदोलन को लेकर बुधवार मीडिया से मुखातिब दिलीप घोष ने कहा कि शिक्षक अगर आंदोलन करेंगे तो स्कूल कॉलेज कैसे चलेगा? उन्होंने कहा कि शिक्षक आंदोलन रोज की बात हो गई है। कहीं ना कहीं शिक्षक किसी न किसी मुद्दे को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। यह दुर्भाग्यजनक है। अगली पीढ़ी को शिक्षित करने के लिए शिक्षकों का स्कूल कॉलेज जाना जरूरी है लेकिन सड़कों पर ही उनका आंदोलन लगातार जारी है तो पढ़ाई क्या होगी? उन्होंने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी के शासन में कोई सुखी नहीं है। कोई खुद को असुरक्षित महसूस करता है तो कोई वंचित महसूस कर रहा है। राज्य के हर हिस्से में हर वर्ग के लोग आंदोलन के जरिए अपने अधिकार को हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं और सरकार की पूरी ताकत आंदोलन को दबाने में लग रही है। कहीं विकास नहीं हो रहा। मुझे लगता है कि आंदोलन करने वाले लोगों की जरूरतों को समझ कर उसे तुरंत पूरी की जानी चाहिए। दिलीप घोष ने कहा कि अगर दूसरे राज्यों में शिक्षकों की सारी सुविधाएं पूरी दी जा रही हैं तो पश्चिम बंगाल सरकार ऐसा क्यों नहीं कर रही?
