लोक डेस्क, कोलकाता, 27 जनवरी। मंगलवार की रात परिवार के एक सदस्य के अंतिम संस्कार से लौट रही अधेड़ उम्र की महिला की मौत बाइक से हुई जोरदार टक्कर की वजह से हो गई है। उसकी पहचान 54 साल की मीरा दास के तौर पर हुई है। घटना शहीद नगर के पास प्रिंस अनवर शाह क्रॉसिंग की है। पुलिस ने बताया है कि मंगलवार देर रात तेज गति से बाइक चला रहे शख्स ने उक्त महिला को उस वक्त टक्कर मार दी जब वह पैदल घर की ओर जा रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह छिटक कर दूर जा गिरी थी। घटनास्थल से उसे उठाकर तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। बाइक से इतनी जोरदार टक्कर कैसे लगी कि उसकी मौत हो गई है, यह भी सवालों के घेरे में है। इसलिए सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है।
Check Also
न्यू अचार्य सुदर्शन पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी
सोक संवाददाता, सिवान, 10 फरवरी। जिले के महाराजगंज में स्थित मशहूर न्यू अचार्य सुदर्शन पब्लिक …

