लोक डेस्क, कोलकाता, 26 जनवरी। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में ठंड खत्म होने से पहले शीतलहर का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से मंगलवार को जारी बयान में बताया गया है कि इस दिन राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो लगभग सामान्य है। विभाग की ओर से बताया गया है कि अगले 48 घंटे के दौरान तापमान में थोड़ी बहुत कमी दर्ज की जा सकती है। इसके अलावा जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर व मालदा समेत अन्य इलाकों में घना कोहरा पड़ेगा। साथ ही शीतलहर की भी आशंका है। कोहरे की वजह से दृश्यता घटकर 50 मीटर से भी कम हो सकती है जिसकी वजह से वाहन चलाने वालों को धीमी गति से गाड़ी चलाने का परामर्श जारी किया गया है। उत्तर बंगाल के जिले अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में तापमान अभी भी 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास है जिसके कारण ठंड लग रही है।
