शुभेंदु ने ममता बनर्जी को भी कहा तोलाबाज, लगाया हर महीने 30 लाख थाईलैंड भेजने का आरोप

लोक डेस्क, कोलकाता, 25 जनवरी। ममता बनर्जी का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को सीएम के भतीजे अभिषेक बनर्जी और सीधे मुख्यमंत्री पर भी कई तीखे पलटवार किए हैं। तमलुक में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहां की थाईलैंड के बैंक में हर महीने 30 लाख रुपये डाले जा रहे हैं। उनका इशारा सीएम के भतीजे अभिषेक बनर्जी की ओर था। कुछ साल पहले कोलकाता एयरपोर्ट पर अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा को पकड़ा गया था। वह थाईलैंड से वापस आई थीं और उनके पास से कथित तौर पर दो किलो सोना बरामद किया गया था। अब सोमवार को इसी की ओर इशारा करते हुए शुभेंदु ने कहा है कि थाईलैंड में जो पैसे भेजे जा रहे हैं वे राज्य भर में गाय तस्करी, कोयला चोरी और खनन कारोबार से जुड़े कुख्यात अनूप मांझी और इनामुल हक जैसे लोगों से वसूले गए हैं। उन्होंने अभिषेक बनर्जी पर गौ तस्करी का रुपया लेने का आरोप लगाया। साथ ही ममता बनर्जी पर भी पैसे लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि माननीया (ममता) तृणमूल युवा नेता विनय मिश्रा के बारे में कुछ क्यों नहीं बोल रही हैं?

एक दिन पहले अभिषेक बनर्जी ने जनसभा कर शुभेंदु अधिकारी को तोलाबाज कहा था। उसी के जवाब में उन्होंने उक्त सारी बातें कहीं हैं।
इसके अलावा अभिषेक बनर्जी ने शुभेंदु पर 10 साल तक सत्ता की मलाई खाने का आरोप लगाया था। इसे लेकर भी शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को पलटवार किया है।
कहा, “मलाई तो आपने खाया। आप इलाज कराने के लिए सिंगापुर जाते हैं और मैं गांव के हॉस्पिटल में इलाज करवाता हूं। पिछले 10 साल में मेरे मकान में एक भी ताला नहीं बढ़ा, एक के बाद एक प्लॉट आपके नाम पर दर्ज हुए हैं।

ममता बनर्जी के बाद तृणमूल में कभी नंबर दो की हैसियत रखने वाले शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि कोलकाता के हरीश चंद्र स्ट्रीट में चार तल्ला मकान है। दुर्गापुर में कारखाना, ओड़िशा के पुरी में होटल और क्या बताऊं?अधिकारी ने कहा कि वह अभिषेक बनर्जी से 18 साल बड़े हैं।


ममता ने चुराया भाजपा का नारा
– सोमवार को हुगली जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने नया नारा दिया है “हरे कृष्ण हरे राम बंगाल छोड़ो बीजेपी बाम”, जिसे लेकर शुभेंदु ने ममता बनर्जी पर भाजपा का नारा चुराने का आरोप लगाते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने उनका नारा चुरा लिया है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले अधिकारी ने नारा दिया था हरे कृष्णा हरे हरे भाजपा घरे घरे।
अधिकारी ने कहा कि अब ये सब करने से कुछ फायदा नहीं होगा। शुभेंदु ने कहा कि नारदा में केडी सिंह ने रुपये डाले थे। उन्होंने पूछा कि सौगत रॉय एवं फिरहाद हकीम का क्या होगा?

जेल में बंद सुदीप्त से चिट्ठी लिखवायी गयी
– सारदा प्रमुख सुदीप्त सेन के नए छुट्टी के बारे में चित्र करते हुए उन्होंने कहा कि जेल में बंद सुदीप्त सेन से चिट्ठी लिखवायी जा रही है। उन्होंने कहा कि बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में जिन लोगों के बारे में ये आशंका है कि वे तृणमूल का विरोध कर सकते हैं, उनके नाम इस चिट्ठी में लिखवाये गये हैं। अधिकारी ने कहा कि बंगाल के सचिवालय नबान्न के निर्देश पर 1 दिसंबर, 2020 को यह चिट्ठी लिखवायी गयी ।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले अभिषेक बनर्जी ने दक्षिण 24 परगना में संबोधन करते हुए दावा किया था कि सुदीप्त सेन ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि शुभेंदु ने उनसे छह करोड़ रुपये लिए हैं। इसके साक्ष्य के तौर पर वह चिट्ठी अपने पास रखे हैं।
इसी के जवाब में शुभेंदु ने उक्त दावा किया है।

About लोक टीवी

Check Also

सिवान के युवा हुए लखनऊ में ऊ.प्र. के उपमुख्यमंत्री की पत्नी के हाथों सम्मानित

लखनऊ/ सिवान। सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट टीम अनमोल को समाजहित में बेहतर कार्य करने हेतु …

Gram Masala Subodh kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *