लॉकडाउन तोड़ने वाले 94 गिरफ्तार

लोक डेस्क, कोलकाता, 25 जनवरी। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक तरफ दूसरे दिन का टीकाकरण चल रहा है तो दूसरी तरफ लॉकडाउन की पाबंदियां तोड़ने वाले 94 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि सोमवार दोपहर 12:00 बजे तक बिना वजह घरों से बाहर निकले दो लोगों को पकड़ा गया है जबकि 77 लोग बिना मास्क के घूम रहे थे जिन्हें हिरासत में लिया गया है। 05 ऐसे लोगों को भी पकड़ा गया है जो सड़क पर इधर-उधर थूक रहे थे। दरअसल विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आशंका जाहिर की है कि थूकने की वजह से भी महामारी कोरोना फैल सकती है। इसके अलावा 12 ऐसे लोगों को पकड़ा गया है जो बिना वजह घरों से बाहर निकल कर घूम फिर रहे थे। उल्लेखनीय है कि पूरे देश के साथ पश्चिम बंगाल में भी टीकाकरण हो रही है लेकिन प्रधानमंत्री ने सावधानी बरतते हुए मास्क को अनिवार्य बताया है इसीलिए पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।

About लोक टीवी

Check Also

आरपीएफ कर्मियों की तत्परता से ट्रेनों में बढ़ी यात्रियों की सुरक्षा

कोलकाता, 03 जून (एजेंसी)। पूर्व रेलवे हावड़ा डिविजन में तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कर्मियों …

Gram Masala Subodh kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *