लोक डेस्क, कोलकाता, 25 जनवरी। हजारों करोड़ों रुपये के रोजवैली चिटफंड घोटाला मामले में जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने कोलकाता में एक बहुमंजिला इमारत में छापेमारी की है। दक्षिण कोलकाता के साउथ सिटी में स्थित एक फ्लैट में सीबीआई की टीम ने तलाशी अभियान चलाया है जहां से कई सारे दस्तावेज बरामद हुए हैं। जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि रोजवैली चिटफंड घोटाला मामले में गिरफ्तार चिटफंड समूह के मालिक गौतम कुंडू की पत्नी शुभ्रा कुंडू से पूछताछ में कई सारे तथ्य उजागर हुए थे। पता चला था कि चिटफंड संस्था से एक और डायरेक्टर सकीबुल रहमान का यह फ्लैट साउथ सिटी में स्थित है। यहां कई सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज मिल सकते हैं। सूत्रों ने बताया है कि सीबीआई के अधिकारी जब तलाशी अभियान चला रहे थे तब हसीबुल अपने घर पर मौजूद नहीं था। पता चला है कि रोजवैली चिटफंड समूह के बैंक खाते से करोड़ों रुपये निकालकर विदेशों में तस्करी की गई थी जिसमें हसीबुल ने शुभ्रा कुंडू की मदद की थी।
