लोक डेस्क, कोलकाता, 25 जनवरी। दक्षिण कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती पश्चिम बंगाल के सहकारिता मंत्री अरूप रॉय की हालत स्थिर है। अस्पताल की ओर से सोमवार शाम जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। इसके अलावा हर छोटे बड़े मुद्दे पर राज्य सरकार पर सवाल खड़ा करने वाले राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने अस्पताल में जाकर रॉय से मुलाकात की है। सोमवार अपराह्न के समय राज्यपाल अस्पताल पहुंचे थे और अरूप रॉय से मुलाकात की। उन्होंने करीब 15 मिनट तक अस्पताल में समय बिताया और डॉक्टरों से भी बात कर मंत्री के स्वास्थ्य के बारे में खोज खबर ली है। बाहर निकले राज्यपाल ने कहा कि मंत्री अरूप रॉय को बेहतर उपचार मिल रहा है। उनकी हालत अभी स्थिर हैं। मैं ईश्वर से उनके शीघ्र पूरी तरह से स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
इधर हाल ही में ममता बनर्जी के कैबिनेट में वन मंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले और जिले में अरूप राय के धूर विरोधी समझे जाने वाले राजीव बनर्जी ने भी अस्पताल में जाकर उनसे मुलाकात की। शाम 4:00 बजे के करीब बनर्जी अस्पताल में पहुंचे थे। उन्होंने रॉय से मिलकर उनका हालचाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। हालांकि राजीव ने इस संबंध में मीडिया से बहुत कुछ बात नहीं की।
उल्लेखनीय है कि रविवार को अरूप रॉय को अस्पताल में भर्ती किया गया था। उनके सीने में दर्द हो रहा था जिसके बाद डॉक्टरों ने जांच कर बताया कि उन्हें हल्का हार्ट अटैक आया था। अस्पताल की ओर से बताया गया है कि उनके हृदय में एक स्टेन लगाया गया है। अस्पताल सूत्रों ने बताया है कि अरूप रॉय को विशेष केबिन में रखकर उपचार किया जा रहा है। चिकित्सकों की टीम ने उनकी पूरी सेहत पर निगरानी रखी है। खास बात यह है कि हावड़ा जिले से मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला और राजीव बनर्जी के इस्तीफे के बाद अरूप पर दबाव बढ़ गया है। इस बीच उनकी सेहत बिगड़ने से सत्तारूढ़ पार्टी चिंता में पड़ी हुई है।