लोक डेस्क, कोलकाता, 25 जनवरी। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के लिकटाउन थाना इलाके में एक बहुमंजिला इमारत से गिरकर युवती की मौत हुई है। उसकी पहचान 18 वर्षीय निधि पोद्दार के तौर पर की गई है। पुलिस ने बताया है कि रविवार रात वह घर से निकली थी और काफी देर बाद गंभीर रात में घर से दो किलोमीटर दूर एक बहुमंजिला इमारत के नीचे उसकी लाश बरामद हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि वह सबसे ऊपरी मंजिल से नीचे गिरी है। हालांकि उसने खुदकुशी की है या किसी ने उसे छत से फेंका है, इस बारे में फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है। इसलिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। परिवार वालों ने बताया है कि रात के समय वह कलम खरीदने के लिए घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। उसका फोन भी बंद हो गया था जिसके बाद परिजन चिंता में पड़ गए थे। खोजबीन करने पर घर से दो किलोमीटर दूर बांगुर एवेन्यू में एक बहुमंजिला इमारत के नीचे उसका शव बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि अगर उसे खुदकुशी ही करनी थी तो अपनी छत से छलांग लगा सकती थी लेकिन चुकी दूर शव मिला है इसीलिए मामला संदिग्ध है। अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
