लोक डेस्क, कोलकाता, 25 जनवरी। पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत पटाशपुर में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी है। यहां पांच साल की एक मासूम बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई है। आरोपित युवक को लोगों ने पकड़ कर मारा पीटा है और पुलिस के हवाले कर दिया है। उसके पिता को भी गिरफ्तार किया गया है। बच्ची के परिजनों ने बताया है कि आरोपित युवक ने आइसक्रीम देने के बहाने बच्ची को घर से बुलाया और दूर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। अपराध को छिपाने के लिए उसने बच्ची की हत्या की और जमीन के अंदर गाड़ दिया था। पटाशपुर के अमरपुर में बच्ची का शव बरामद होने के बाद देर शाम लोगों ने आरोपित युवक को धर दबोचा। उसकी पहचान शुभेंदु घटाम के तौर पर हुई है। बच्ची के घरवालों ने बताया कि शनिवार सुबह पड़ोस में रहने वाला शुभेंदु बच्ची को आइसक्रीम देने के लिए घर से बुलाकर ले गया था। काफी देर तक जब वह नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की गई। देर शाम तालाब के पास उसका शव बरामद हुआ। दूसरे दिन जब लोगों ने पकड़कर आरोपित को मारा पीटा तब उसने सारा गुनाह कबूल किया है। उसने बताया है कि दुष्कर्म के बाद बच्ची की गला दबाकर हत्या की और जमीन में गाड़ दिया था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के साथ ही उसके पिता को भी धर दबोचा । युवक के घायल होने की वजह से उसे इलाज के लिए एगरा अस्पताल में भर्ती किया गया है।
