लोक डेस्क, कोलकाता, 25 जनवरी। पश्चिम बंगाल से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पार हजारों करोड़ रुपये के गाय तस्करी के गोरखधंधे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के करीबी युवा नेता विनय मिश्रा के भाई विकास मिश्रा से तीसरी बार पूछताछ हुई है। सोमवार को सीबीआई की टीम ने विकास मिश्रा से कई घंटों तक पूछताछ की है। इसके साथ ही एक पुलिस अधिकारी से भी सवाल-जवाब हुए हैं। उनका नाम संजय चक्रवर्ती है। वह पुरुलिया जिले के रघुनाथपुर थाने के प्रभारी हैं। इसके पहले उनकी पोस्टिंग मुर्शिदाबाद जिले में थी जहां गाय तस्करी के सरगना इनामुल हक और इस मामले में गिरफ्तार बीएसएफ के कमांडेंट सतीश कुमार के साथ उनके संबंध थे। सीमा पर गायों की तस्करी और प्रभार वाले इलाके से बेरोकटोक गायों से भरे ट्रकों के परिवहन में संजय चक्रवर्ती मददगार रहे हैं। सीबीआई सूत्रों ने बताया है कि विकास मिश्रा सोमवार सुबह सीबीआई दफ्तर पहुंचे थे जहां उनसे तीसरी बार पूछताछ हुई है। विकास का भाई विनय फिलहाल फरार है और सीबीआई ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। उनकी तलाश में सीबीआई के अधिकारी कई जगह छापेमारी कर रहे हैं। इधर विकास से पूछताछ कर सीबीआई ने कई महत्वपूर्ण तथ्य हासिल किए हैं। इसी तरह से सीबीआई के नोटिस के मुताबिक संजय चक्रवर्ती भी सोमवार सुबह पहुंचे थे। उनसे भी जांच अधिकारियों ने गाय की तस्करी से संबंधित कई सारे सवाल पूछे हैं। उसमें इनामुल हक से उनके संबंध और गौ तस्करी के मॉड आफ ऑपरेंडी के बारे में भी जानकारी ली गई है। सीबीआई सूत्रों ने बताया है कि गाय और कोयला तस्करी के तार न केवल पश्चिम बंगाल बल्कि झारखंड से भी जुड़े हुए हैं। इसलिए जांच एजेंसी के अधिकारियों ने झारखंड में भी तलाशी अभियान चलाया है।
