लोक डेस्क, कोलकाता, 25 जनवरी। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बागबाजार की भयावह अग्निकांड के बाद सोमवार की सुबह नारकेलडांगा की बस्ती में आग लग गई। सुबह 9:40 बजे लगी इस आग में जलकर 25 से 30 झोपड़िया खाक हो गई हैं। बताया गया है कि जिस बस्ती में आग लगी है वहां पास ही में बकरी मार्केट है जहां बड़ी संख्या में बकरियां रखी गई थीं। हालांकि किसी के घायल होने अथवा हताहत की कोई खबर नहीं है। किस वजह से आग लगी, अभी पता नहीं चल सका है। अग्निशमन विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। प्रारंभिक तौर पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि बीड़ी अथवा सिगरेट की वजह से आग लगी होगी।
दमकल पर देरी से आने का आरोप
– इधर स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि सूचना देने के काफी देर बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसकी वजह से आग तेजी से फैलती चली गई थी। दमकल कर्मियों की देरी की वजह से आग पूरी झोपड़पट्टी में फैल गई थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी लेकिन अग्निशमन कर्मियों के आने में देरी की। नगर निगम कर्मियों ने घटनास्थल का दौरा किया है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले इसी तरह से बागबाजार की बस्ती में भी आग लगी थी जिसमें जलकर कई लोगों के आशियाने खाक हो गए थे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन सभी के लिए आवास बनाकर देने का वादा किया है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश