बंगाल में बंदूक बनाने के कारखाने का फंडाफोड़, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद

कोलकाता, 24 जनवरी  कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कोलकाता पुलिस और मालदा जिला पुलिस के साथ मिलकर कालियाचक थाना क्षेत्र में हथियार बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया है। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान 32 वर्षीय मोहम्मद आजम और मोहम्मद फारूक आलम (32) के तौर पर हुई है। दोनों ही मूल रूप से बिहार के मुंगेर के रहने वाले हैं और बंदूक बनाने में एक्सपर्ट हैं। इस बारे में रविवार सुबह एसटीएफ की उपायुक्त आईपीएस अपराजिता रॉय ने “हिन्दुस्थान समाचार” को जानकारी दी। उन्होंने बताया है कि 23 जनवरी यानी नेताजी की जयंती के दिन पुख्ता सूचना मिलने के बाद कोलकाता पुलिस की टीम, एसटीएफ के अधिकारियों और कालियाचक थाने के जवानों को साथ लेकर बंदूक कारखाने में छापेमारी की गई। षहां से इंप्रोवाइज 7 एमएम सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, सात अर्ध निर्मित इंप्रोवाइज्ड 7 एमएम सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और लेथ मशीन समेत बंदूक बनाने के कई अन्य सामान जब किए गए हैं। इस घटना में आर्म्स एक्ट के साथ-साथ अन्य गैर जमानती धाराओं के तहत मामले दर्ज कर लिए गए हैं। मकान का मालिक फरार है। उसके तलाश तेज कर दी गई है। स्थानीय सूत्रों ने बताया है कि जिस व्यक्ति के घर में यह काम चल रहा था वह सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस से जुड़ा हुआ है। कारखाने को सील कर दिया गया है और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामले दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।

About लोक टीवी

Check Also

न्यू अचार्य सुदर्शन पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी

सोक संवाददाता, सिवान, 10 फरवरी। जिले के महाराजगंज में स्थित मशहूर न्यू अचार्य सुदर्शन पब्लिक …

Gram Masala Subodh kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *