लोक डेस्क, कोलकाता, 24 जनवरी। कोलकाता के प्रसिद्ध काली घाट मंदिर के पास रविवार को उस वक्त हलचल मच गयी, जब कुछ लोगों ने मंदिर के पास मुखर्जी घाट पर 10, 20, 50, 100 और 500 रुपये के जले नोटों के टुकड़े देखे। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी थी। देखते ही देखते घटनास्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई थी। खबर पाकर कालीघाट थाना की पुलिस भी पहुंची। लोगों ने बताया कि मंदिर के निकट मौजूद मुखर्जी घाट के किनारे रुपये से भरी बोरियां देख लोगों ने उसे खोला। बोरियों में 10, 20, 50, 100 और 500 रुपये के नोट भरे थे। एक-एक नोट के 2-3 टुकड़े कर दिये गये थे. बोरियों के पास कुछ रुपये घाट के किनारे खुले में पड़े थे, उनमें आग लगा दी गयी थी। काली घाट थाना के पुलिसकर्मियों का कहना है कि प्राथमिक जांच में सभी रुपये असली प्रतीत हो रहे हैं। प्राथमिक तौर पर लग रहा है कि रुपये यहां लाकर फेंकने वाले ने ही कुछ बोरियों में आग लगा दी होगी, लेकिन इतने रुपये किनके हैं, इसे यहां किसने और क्यों फेंका, इसका पता लगाने के लिए आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। फॉरेंसिक जांच कराने के लिए कुछ नोट के सैंपल भेजे गये हैं।
—–
सीएम आवास के पास नोट मिले हैं, जांच जरूरी : राहुल सिन्हा
– इस मामले में भारतीय जनता पार्टी भी कूद पड़ी है। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के पास ये रुपये पड़े मिले हैं। इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए और इसकी गहन जांच जरूरी है। उन्होंने कहा कि रुपये कहां से आए, इसके पीछे रहस्य क्या है, क्या यह कालाबाजारी का मामला है? इन सभी बिंदुओं से जांच जरूरी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ममता बनर्जी की सुरक्षा भी बढ़ाई जानी चाहिए। अगर उनके आवास के पास इस तरह से नोट लाकर फेंके जा सकते हैं और जलाए जा सकते हैं तो पुलिस की सक्रियता सवालों के घेरे में है।