लोक डेस्क, कोलकाता, 23 जनवरी। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में तापमान के गिरने का सिलसिला जारी है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से शनिवार को जारी बयान में बताया गया है कि इस दिन राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो लगभग सामान्य है। शुक्रवार को यह 14.5 डिग्री था। हालांकि लगातार कोहरे और उत्तर पश्चिमी हवाओं की वजह से सर्दी कम नहीं हो रही है। मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि राजधानी कोलकाता के साथ-साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया आदि जिले में सुबह से ही घने कोहरे की चादर में पूरा राज्य लिपट जा रहा है जिसकी वजह से दृश्यता घट जा रही है। राज्य के कई हिस्सों में इसकी वजह से बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं इसलिए मौसम विभाग ने वाहन चालकों को सावधानी से वाहन चलाने का परामर्श जारी किया है। विभाग का कहना है कि अगले सप्ताह से तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी जिसके बाद ठंड विदा हो सकती है। हालांकि जिस तरह से पूरे राज्य के आसमान में कोहरा छाया हुआ है उसे देखते हुए इसके आसार नहीं दिख रहे।
