लोक डेस्क, कोलकाता, 23 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में पराक्रम दिवस कार्यक्रम के दौरान “जय श्री राम” का नारा लगने से नाराज ममता बनर्जी के संबोधन से इनकार करने पर भारतीय जनता पार्टी ने उन पर बंगाल के महापुरुषों को अपमानित करने का आरोप लगाया है। पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने शनिवार शाम ट्वीट कर कहा है कि इसके पहले ममता ने ऐतिहासिक विश्व भारती विश्वविद्यालय में नहीं जाकर गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर का अपमान किया था और उसी तरह का बर्ताव अब नेताजी के कार्यक्रम में संबोधन नहीं कर किया है।
अमित मालवीय ने ट्विटर पर लिखा है, “ममता बनर्जी ने विश्व भारती के शताब्दी समारोह में जाने से इनकार कर गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की विरासत का अपमान किया था। अब नेताजी की जयंती समारोह के अवसर पर भी भाषण देने से इनकार करके उन्होंने ऐसा ही किया है। बंगाल अपने महापुरुषों की इस तरह से अवहेलना कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।”