लोक डेस्क, कोलकाता, 22 जनवरी। केंद्रीय चुनाव आयोग की फुल बेंच के बंगाल दौरे और राज्य प्रशासन को कानून व्यवस्था को लेकर सख्त चेतावनी के बाद दो जिलों के पुलिस अधीक्षकों का तबादला राज्य सरकार ने कर दिया है। गुरुवार को ही केंद्रीय चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने राज्य पुलिस महानिदेशक और मुख्य सचिव के साथ बैठक कर राज्य भर में कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जताई थी। खासकर बीरभूम जहां गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा स्थापित ऐतिहासिक विश्व भारती विश्वविद्यालय में हंगामा और पुरूलिया जिले में हालिया राजनीतिक हिंसा का जिक्र आयुक्त ने किया था। उसके बाद शुक्रवार को इन दोनों जिलों के पुलिस अधीक्षकों का तबादला कर दिया गया है। राज्य पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि बीरभूम जिले के एसपी श्याम सिंह को दुर्गापुर में ट्रैफिक विभाग का एसपी नियुक्त कर दिया गया है जबकि उनकी जगह कोलकाता पुलिस में सेंट्रल डिविजन के डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात आईपीएस मिराज खालिद को बीरभूम का एसपी बनाया गया है। इसी तरह से पुरुलिया जिले के एसपी एस सेल्वामुर्गन को सीआईडी में स्पेशल सुपरिंटेंडेंट के पद पर भेज दिया गया है। उनकी जगह आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट में पश्चिम जोन के डिप्टी कमिश्नर विश्वजीत महतो को पुरुलिया का एसपी नियुक्त किया गया है।
