लोक डेस्क, कोलकाता, 22 जनवरी। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में गुरुवार रात हुई सड़क दुर्घटना में एक पत्रकार की मौत हो गई है जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतक पत्रकार का नाम सोहम मल्लिक है जबकि मयूख रंजन घोष नाम का एक और संवाददाता गंभीर रूप से घायल है। शुक्रवार सुबह पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि गुरुवार रात दोनों एक ही बाइक पर लौट रहे थे तभी लॉर्ड्स मोड़ पर यह दुर्घटना घटी। घटनास्थल पर ही सोहम की मौत हो गई थी। दोनों को खून से लथपथ हालत में एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने सोहम को मृत घोषित कर दिया और मयूख रंजन को आईसीयू में भर्ती किया गया है। उसके सिर पर गंभीर चोट लगी है। मयुख की एक आंख पूरी तरह से खत्म हो गया है। घटना रात 3:00 से 4:00 के बीच की है। दोनों की नई नई नौकरी लगी थी। दोनों लंबे समय से पत्रकारिता करते रहे हैं। सोहम की मौत से मीडिया जगत में शोक की लहर पसरी हुई है।
