लोक डेस्क, कोलकाता, 21 जनवरी। ममता बनर्जी का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले राज्य के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को दावा किया है कि चार से पांच तृणमूल सांसद एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। वह केशपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे जहां उक्त दावा किया है।
बुधवार की तृणमूल के विधायक अरिंदम भट्टाचार्य पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए थे।
बता दें कि ममता बनर्जी के पूर्व परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी तृणमूल से नाता तोड़ने और भाजपा में शामिल होने के बाद से लगातार ममता बनर्जी और उनके भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी पर हमलावर हैं।
शुभेंदु अधिकारी ने कहा, “तृणमूल एक प्राइवेट कंपनी बन गयी है। डेढ़ लोगों की कंपनी हैं। कंपनी की चेयरमैन ममता बनर्जी और मैनेजिंग डॉयरेक्टर ‘भाइपो’ है। वे लोग चाहते थे कि वह भी कंपनी में एक कर्मचारी के रूप में रहें, लेकिन उन्होंने तृणमूल छोड़ दिया। जो भी एक कर्मचारी के रूप में रहना चाहते हैं वह तृणमूल में रहें और जो एक राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में काम करना चाहते हैं, वे भाजपा में शामिल हों, क्योंकि भाजपा एक राष्ट्रीय पार्टी है और भाजपा के आदर्श और नियम हैं।”
—-
लेफ्ट मतदाताओं को भी भाजपा के समर्थन का आह्वान
उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने सभी के लिए चावल भेजा,लेकिन बंगाल में उसकी चोरी हो गयी। यहां सब कुछ की चोरी हो जाती है। अभी वैक्सीन की चोरी भी हो रही है। तृणमूल अब टीका चोर भी हो गई है।” उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में भाजपा जीतेगी. कई वामपंथी हैं, जो अच्छे हैं। वह उनसे अपील कर रहे हैं कि भाजपा को वोट दें। भाजपा आने पर सभी को उनका अधिकार मिलेगा, लेकिन अभी तृणमूल अपनी मर्जी से काम कर रही है, कट मनी खाने का कोई भी जगह खाली नहीं रखा है। स्कूलों में बच्चों को ड्रेस दिया जा रहा है, उसमें भी कमीशन खाती है।
—-
मैं अनुपयोगी था तो मेरे जाने का दुख क्यों ?
इसके अलावा दो दिन पहले ही पुरुलिया जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इशारे इशारे में शुभेंदु अधिकारी को अनुपयोगी करार दिया था और कहा था कि अच्छा हुआ वह चले गए। इसे लेकर भी शुभेंदु ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि अगर मैं अनुपयोगी था तो मेरे जाने का इतना दुख क्यों हो रहा है? क्यों मेरे जाने को लेकर सवाल खड़ा किया जा रहा है? जिसको देखो मुझ पर ही हमला कर रहा है, आखिर क्यों? ममता बनर्जी को इस बारे में बताना चाहिए।