लोक डेस्क, कोलकाता, 21 जनवरी। गत मंगलवार को दक्षिण कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की ओर से निकाली गई शांति रैली में गद्दारों को गोली मारो का नारा लगाने वाले तृणमूल युवा अध्यक्ष को पार्टी ने पद से हटा दिया है। उनका नाम सुभाष साव है। वह कोलकाता नगर निगम के 112 नंबर वार्ड के युवा तृणमूल के अध्यक्ष हैं। गुरुवार को उन्हें पद से हटाया गया है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को दक्षिण कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस ने एक शांति रैली निकाली थी जिसका नेतृत्व विद्युत मंत्री शोभन देव चट्टोपाध्याय, मंत्री अरूप और सांसद माला रॉय ने किया था। इस रैली में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए थे बंगाल के गद्दारों को गोली मारो सालों को। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसकी वजह से तृणमूल कांग्रेस की चौतरफा आलोचना हो रही थी। इसके बाद गुरुवार को पार्टी ने नारेबाजी करने वाले युवा तृणमूल नेता को उनके पद से हटा दिया है।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले बुधवार को भी हुगली जिले के चंदननगर में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी की रैली में देश के गद्दारों को गोली मारो सालों को नारा लगाया गया था। पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने भाजपा युवा मोर्चा के नेता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि तृणमूल कांग्रेस की रैली में नारेबाजी करने वालों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।