लोक डेस्क, कोलकाता, 21 जनवरी। पश्चिम बंगाल में आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को बड़ा दांव खेला है।
उन्होंने कई घोषणाएं की हैं। इसके तहत सरकारी और मदरसा स्कूल के राज्य के 12वीं कक्षा के 9 लाख छात्र-छात्राओं को टैब और स्मार्टफोन खरीदने के लिए 10 हजार रुपये देने की योजना की शुरुआत की है। इसके साथ ही 15 लाख वृद्ध महिला और विधवाओं को पेंशन देने की भी घोषणा की गई.।
ममता बनर्जी ने गुरुवार को नबान्न सभागार से योजना की शुरुआत की। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बातचीत की। विद्यार्थियों ने इसके लिए उनका आभार जताया।
सात दिनों में दे दी जाएगी राशि
सीएम ममता बनर्जी ने राज्य सरकार के अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर सभी विद्यार्थियों के एकाउंट में 10 हजार रुपये की राशि पहुंच जाएगी। कोई भी विद्यार्थी योजना का लाभ लेने से वंचित ना रहे इसका विशेष तौर पर ध्यान रखने का निर्देश सीएम ने दिया है। इसके साथ ही विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि यदि कोई जरूरत है, तो वह उन्हें पूरा करेंगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कक्षा नवीं के 20 लाख विद्यार्थियों को सबुज साथी योजना के तहत साइकिल भी दिए जाएंगे।
द्वारे सकरार योजना 27 जनवरी से 8 फरवरी तक कर दिया गया है। इसमें अभी तक लगभग दो करोड़ लोग लाभान्वित हुए है।
ममता बनर्ज ने कहा कि राज्य सरकार ने साल 2013 के बाद के शरणार्थी कॉलोनी को मान्यता दिया गया है। केंद्र सरकार ने कुछ शरणार्थी कॉलोनी हटाने का नोटिस दिया है,लेकिन किसी को हटाया नहीं जाएगा। मतुआ को भी जमीन का पट्टा दिया जाएगा।