नारकोटिक्स अधिकारियों ने नष्ट की गांजा की खेती

कोलकाता, 21 जनवरी (हि.स.)। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कोलकाता इकाई ने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की सूचना पर पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में गांजा की खेती को नष्ट किया है। एनसीबी की कोलकाता क्षेत्रीय इकाई के उपनिदेशक सुधांशु सिंह ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी है।

उन्होंने बताया है कि एसएसबी से सूचना मिलने के बाद एनसीबी की टीम ने बुधवार स्थानीय पुलिस की मदद से कूचबिहार जिले के माघपाला गांव में छापेमारी की जहां 32 बीघा यानी 10.06 एकड़ जमीन पर गांजा की खेती की गई थी। स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर इस खेती को नष्ट किया गया है। इसके अलावा खेत के मालिक श्यामल चंद्र रॉय के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामले दर्ज कर लिए गए हैं।

गांजा की खेती की सांकेतिक तस्वीर इसी तरह से फालीमारी गांव में कुल 275 बीघा यानी 91.600 एकड़ जमीन पर गांजा की खेती को नष्ट किया गया है। यह खेत जय राम राजभर का है। उसके खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। स्थानीय पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू की है। हिन्दुस्थान समाचार 

About लोक टीवी

Check Also

आरपीएफ कर्मियों की तत्परता से ट्रेनों में बढ़ी यात्रियों की सुरक्षा

कोलकाता, 03 जून (एजेंसी)। पूर्व रेलवे हावड़ा डिविजन में तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कर्मियों …

Gram Masala Subodh kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *