तृणमूल का दावा : भाजपा के पक्ष में मतदाताओं को धमकाता है बीएसएफ

लोक डेस्क, कोलकाता, 21 जनवरी‌। पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के मुकाबले में राज्य और केंद्र के अधीन सशस्त्र बलों के जवान भी पीस रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव. राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने गुरुवार को केंद्रीय चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा से मुलाकात कर बीएसएफ के जवानों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि सीमावर्ती गांवों में बीएसएफ के अधिकारी लोगों को एक विशेष पार्टी (भाजपा) को मतदान करने के लिए कह रहे हैं। ऐसा नहीं करने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी जा रही है। गांव वालों को डरा धमका कर तृणमूल के खिलाफ मतदान के लिए मजबूर करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी बीएसएफ कर्मियों ने इसी तरह से किया था। इसके साथ ही चुनाव आयोग की ओर से प्रकाशित नई संशोधित मतदाता सूची में चार से पांच लाख रोहिंग्या मुसलमानों का नाम शामिल करने के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के आरोपों को भी पार्थ ने निराधार बताया। उन्होंने कहा कि इस आरोप में कोई सच्चाई नहीं है।नमतदाता सूची में रोहिंग्या का नाम शामिल करने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने और कानून व्यवस्था की स्थिति पर रखने के लिए चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में आयोग का फुल बेंच कोलकाता में है। वह विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इसके पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया था कि चुनाव आयोग ने जो नई मतदाता सूची प्रकाशित की है उसमें चार से पांच लाख रोहिंग्या मुसलमानों और बांग्लादेशी घुसपैठियों को शामिल किया गया है।

About लोक टीवी

Check Also

सिवान के युवा हुए लखनऊ में ऊ.प्र. के उपमुख्यमंत्री की पत्नी के हाथों सम्मानित

लखनऊ/ सिवान। सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट टीम अनमोल को समाजहित में बेहतर कार्य करने हेतु …

Gram Masala Subodh kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *