लोक डेस्क, कोलकाता, 21 जनवरी। पश्चिम बंगाल में बड़े पैमाने पर होने वाले कोयला और गायों की तस्करी मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के करीबी नेता विनय मिश्रा के भाई विकास मिश्रा से लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है। जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि गुरुवार दोपहर के समय सॉल्टलेक के सीजीओ कंपलेक्स स्थित सीबीआई के दफ्तर में विकास पहुंचे हैं जहां उनसे पूछताछ हो रही है। इसके पहले बुधवार को भी विकास मिश्रा से सात घंटे तक पूछताछ की गई थी। सीबीआई सूत्रों ने बताया है कि पूछताछ में विकास सहयोग नहीं कर रहे हैं और अधिकारियों के सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो वह जांच में किसी तरह से भी मददगार नहीं बन रहे हैं जिसकी वजह से आवश्यकता पड़ने पर उनकी गिरफ्तारी की जा सकती है। जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि कोयला और गाय तस्करी से होने वाले करोड़ों रुपये के लेन-देन में विनय मिश्रा की मदद विकास मिश्रा करते थे। आरोप है कि सीमा पार गाय की तस्करी और राज्य के कोयलांचल क्षेत्रों से बड़े पैमाने पर कोयले की चोरी कर उसे बेचने के बाद जो धनराशि मिलती थी उसका बड़ा हिस्सा सत्तारूढ़ पार्टी के शीर्ष नेताओं तक पहुंचाया जाता था। सीबीआई अधिकारियों ने यह जानना चाहा है कि किन किन नेताओं तक रुपये पहुंचाए जाते थे। इसके अलावा हवाला के जरिए जो रुपये विदेशों में भेजे गए उस बारे में भी पूछताछ हो रही है लेकिन विकास मिश्रा ने कुछ भी साफ साफ बताने से इनकार किया है। उल्लेखनीय है कि तस्करी के मामले में विनय मिश्रा लंबे समय से वांछित है। सीबीआई ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है।
