बंगाल पहुंचा केंद्रीय चुनाव आयोग का फुल बेंच, राज्य के अधिकारियों संग बैठक

लोक डेस्क, कोलकाता, 20 जनवरी। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले कानून व्यवस्था समेत अन्य तैयारियों का पुख्ता जायजा लेने के लिए केंद्रीय चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में आयोग का फुल बेंच बुधवार शाम कोलकाता पहुंच गया है। शाम 7:00 बजे के करीब सुनील अरोड़ा कोलकाता पहुंचे हैं। यहां राज्य की कानून व्यवस्था के एडीजी तथा चुनाव के लिए नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी आईपीएस ज्ञानवंत सिंह के साथ बैठक की है। खबर है कि सुनील अरोड़ा ने पश्चिम बंगाल में मौजूदा कानून व्यवस्था और हाल में हुई राजनीतिक हिंसा को लेकर सिंह से बात की है। चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया है कि गुरुवार को वह राज्य के 10 राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे। इसमें राजनीतिक नेताओं के सुझाव, शिकायतों और मांगों का नोट बनाया जाएगा जिसके मुताबिक चुनाव आयोग आवश्यक कदम उठाएगा। गुरुवार को ही वह राज्य के जिलाधिकारियों और पुलिस प्रमुखों के साथ बैठक करने वाले हैं। इसमें राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे जिसमें मुख्य सचिव अलापन बनर्जी, पुलिस महानिदेशक वीरेंद्र कुमार के साथ-साथ गृह सचिव और अन्य विभागों के प्रमुख शामिल होंगे।

गौर हो कि सुनील अरोड़ा के दौरे से पहले केंद्रीय चुनाव उपायुक्त सुदीप जैन ने बंगाल का दौरा किया था और पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की बदहाली को लेकर चिंता जाहिर की थी। उन्होंने एक रिपोर्ट भी अरोड़ा को सौंपी है जिसके आधार पर राज्य प्रशासन के साथ वह वार्ता करेंगे। चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया है कि इस बार मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाकर एक लाख से अधिक की जाएगी। उसी के मुताबिक अधिक संख्या में केंद्रीय बलों की तैनाती होगी। भारतीय जनता पार्टी पहले से मांग कर रही है कि बंगाल में 100 फ़ीसदी केंद्रीय बलों की तैनाती होनी चाहिए।

About लोक टीवी

Check Also

न्यू अचार्य सुदर्शन पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी

सोक संवाददाता, सिवान, 10 फरवरी। जिले के महाराजगंज में स्थित मशहूर न्यू अचार्य सुदर्शन पब्लिक …

Gram Masala Subodh kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *