लोक डेस्क, कोलकाता, 20 जनवरी। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य की सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क के लिए भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर रथ यात्रा शुरू करने जा रही है। पार्टी की बंगाल इकाई ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी है। बताया गया है कि पांच फरवरी से यह रथ यात्रा शुरू होगी जिसका नाम परिवर्तन यात्रा दिया गया है। इसका उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। भाजपा सूत्रों ने बताया है कि एक बस को रथ के तौर पर तैयार किया जाएगा जिसमें भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेताओं के साथ-साथ प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेता सवार होकर राज्य की सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इस रथ यात्रा के जरिए भाजपा पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार परिवर्तन का आह्वान करेगी। इसके लिए राज्य के तमाम ज्वलंत मुद्दों को लोगों के बीच रखा जाएगा। भाजपा सूत्रों ने बताया है कि 30 जनवरी को दो दिवसीय दौरे पर बंगाल आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस रथयात्रा की पूरी रूपरेखा तय करेंगे। वह ठाकुर नगर में जनसभा करने वाले हैं जहां बांग्लादेश से भारत आए शरणार्थी समुदाय “मतुआ” बहुतायत संख्या में रहते हैं। राज्य की 60-65 विधानसभा सीटों पर इस समुदाय का वर्चस्व है। उन्हें स्थाई नागरिकता देने की ठोस घोषणा केंद्रीय मंत्री कर सकते हैं। इसके अलावा वह नदिया जिले के मायापुर का भी दौरा करेंगे। 31 जनवरी को हावड़ा और उलूबेरिया में उनका रोड शो होना है। इसके बाद वह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक करने वाले हैं। इसी बैठक में रथयात्रा की पूरी रणनीति बनाई जाएगी।
