शुभेंदु ने ममता को किया चैलेंज, कहा-‘पूर्व सीएम का लेटर पैड रखें तैयार, हिम्मत है तो एक विधानसभा क्षेत्र से लड़ें चुनाव’

कोलकाता, 19 जनवरी । तृणमूल में भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को खेजुरी की सभा में ममता बनर्जी को चुनौती देते हुए कहा कि यदि हिम्मत है कि दो क्षेत्र से नहीं, एक विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ कर दिखाएं। उन्होंने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की घोषणा की हैं। वह पूर्व मुख्यमंत्री का लेटर पैड तैयार रखें। बता दें कि सोमवार को सीएम ममता बनर्जी ने घोषणा की थीं कि वह नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। वह अभी तक भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ते आ रही हैं। ममता बनर्जी ने कहा था कि वह एक साथ दो विधानसभा क्षेत्र भवानीपुर और नंदीग्राम से चुनाव लड़ सकती हैं।

शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह नंदीग्राम में 62000 वोट के बल पर चुनाव लड़ेंगी, लेकिन भाजपा 2 लाख 13 हजार वोट के बल पर चुनाव लड़ेंगी। ये वो लोग हैं, जो जयश्री राम बोलते हैं। उन्होंने कहा कि नंदीग्राम से ममता की पराजय तय है। वह पूर्व मुख्यमंत्री का लेटर पैड तैयार करके रख लें।
उन्होंने कहा कि वह केवल झूठ बोलती हैं, जब भाजपा की सरकार बनेगी, तो उनको ‘मिथ्याश्री’ और उनके भाइपो ( भतीजे अभिषेक बनर्जी) को तोलाबाज ‘भाइपोश्री’ की उपाधि दी जाएगी। केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी ने कहा था कि नंदीग्राम से दीदी 50 हजार वोट से हारेंगी, लेकिन वह कहते हैं कि दीदी 56752 वोट से हारेंगी। हारने के बाद वह वोट गिन कर देख लेंगी। उन्होंने कहा कि वह भयभीत हो गयी हैं कि भवानीपुर से हार जाएंगी और क्यों नहीं हारेंगी, हरीश चटर्जी रोड में जब तक तोलाबाजी का राज हो गया है। वह जानती हैं कि अब भवानीपुर के लोग उन्हें वोट नहीं देंगे। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि वह ममता बनर्जी को दो सीटों से चुनाव नहीं लड़ने देंगे। अगर दम है तो एक सीट से लड़ें।

About लोक टीवी

Check Also

सिवान के युवा हुए लखनऊ में ऊ.प्र. के उपमुख्यमंत्री की पत्नी के हाथों सम्मानित

लखनऊ/ सिवान। सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट टीम अनमोल को समाजहित में बेहतर कार्य करने हेतु …

Gram Masala Subodh kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *