कोलकाता, 19 जनवरी । भारत में कोविड-19 के खिलाफ आखिरी जंग टीकाकरण के जरिए भले ही शुरू हो गई है लेकिन इस महामारी ने राजधानी कोलकाता में एक जनप्रिय चिकित्सक की जान ले ली है। उनका नाम यादव चट्टोपाध्याय है। वह कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एनाटॉमी विभाग के प्रमुख थे। पिछले लंबे समय से वह महामारी कोरोना पीड़ित थे और अस्पताल में भर्ती थे। मंगलवार दोपहर 1:10 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। राज्य स्वास्थ्य विभाग से बताया गया है कि एक महीने पहले कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एनाटॉमी विभाग के हेड ऑफ द डिपार्टमेंट यादव चट्टोपाध्याय की कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था लेकिन जब वहां उनकी हालत बिगड़ी तो ईएम बाईपास के पास मुकुंदपुर के मेडिका अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था। संक्रमण उनके फेफड़े तक पहुंच गया था। इस वजह से उनकी जान बचाने के लिए उन्हें एकमो सपोर्ट पर रखा गया था। लेकिन पिछले 15 दिनों से उनकी हालत में लगातार गिरावट हो रही थी। अब आखिरकार उन्होंने दम तोड़ दिया है।
