लोक डेस्क, कोलकाता, 18 जनवरी। नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के फैसले पर भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसा है। पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोमवार को दो ट्वीट किया है। पहले में उन्होंने लिखा है कि पिछले 10 सालों के दौरान पहली बार कोलकाता के भवानीपुर से सीट शिफ्ट करके नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ममता बनर्जी का फैसला राजनीतिक रूप से उनके डर को दर्शाता है। इसके साथ ही अमित मालवीय ने नंदीग्राम में फायरिंग करने वाले आईपीएस अधिकारी को तृणमूल में शामिल किए जाने को लेकर ममता से तीखे सवाल भी पूछे हैं। उन्होंने पूछा है कि ममता बनर्जी को यह बताना चाहिए कि नंदीग्राम आंदोलन में फायरिंग के आरोपी आईपीएस अधिकारी सत्यजीत बनर्जी को सीबीआई ने चार्जशीट में नामजद किया था, लेकिन ममता ने उन्हें तृणमूल कांग्रेस में शामिल कर लिया। आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया? अपने एक अन्य ट्वीट में लोकसभा चुनाव के दौरान भवानीपुर में स्थित ममता बनर्जी के आवास वाले क्षेत्र में मतदान के आंकड़ों को साझा करते हुए लिखा, “2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र के ममता बनर्जी के अपने वार्ड नंबर 73 में भारतीय जनता पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस से 496 वोट ज्यादा हासिल किया। इसी डर की वजह से ममता बनर्जी ने अपना सीट चेंज किया है। जाहिर सी बात है अगर ममता बनर्जी खुद अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नहीं हैं तो उनकी पार्टी कैसे जीतेगी?” उल्लेखनीय है कि सोमवार को नंदीग्राम में जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि वह कोलकाता के भवानीपुर के साथ-साथ नंदीग्राम में भी चुनाव लड़ेगी।
